मुंबई इंडियंस ने रविवार को मुंबई में खेले गए आईपीएल के अहम मुकाबले में टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में गजब की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के 20वें मैच में 5 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में दिल्ली ने जोरदार ढंग से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा होने के कारण दिल्ली को अंततः पांच मैचों में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाये। मुंबई चार मैचों में पहली जीत से आठवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली आखिरी और दसवें स्थान पर खिसक गई है।
आख़िरकार मुंबई की टीम को अपनी पहली जीत मिल गयी है। आज पहले उन्होंने पावरप्ले में कमाल की शुरुआत की। रोहित और किशन भले ही अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने पावरप्ले में काफी रन दिए लेकिन वहां से दिल्ली के लिए यह मैच काफी मुश्किल होता चला गया। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी और स्टब्स ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक ले जाने में सफल नहीं हो पाए।