चेन्नई:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है। पहले खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन जवाब में उतरी भारतीय टीम के 2 रन पर ही ईशान किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर के रूप में 3 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और के एल राहुल ने पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। विराट ने 116 गेंदों पर 85 रन और राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दोनों की दमदार साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।