हांगझोउ:चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में आज भारत ने तीसरा गोल्ड अपने नाम किया है। तीसरा गोल्ड शॉट पुट (गोला फेंक) में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने दिलाया है। इससे कुछ ही देर पहले भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले ने भारत को स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल दिलाया। अविनाश ने 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में गोल्ड जीता। भारत को आज का पहला गोल्ड शूटिंग में हासिल हुआ है। के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर सिंह की तिकड़ी ने मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में गोल्ड पर कब्जा किया था।