भारत ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 5 विकेट की जीत हासिल की। यह टीम इंडिया की विंडीज पर लगातार नौवीं जीत है। विंडीज को भारत पर आखिरी जीत 2019 में चेन्नई के मैदान पर मिली थी। तब कैरेबियंस ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था।इस जीत से इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 114 रन पर ऑलआउट हो गई। 115 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले, टीम 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी।ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह विंडीज का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम 2018 में तिरुवनंतपुरम में 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी।
वेस्टइंडीज को 114 रन पर ऑलआउट करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में कई प्रयोग किया। पहले तो उन्होंने गिल-किशन की युवा जोड़ी को ओपन करने भेजा। उसके बाद कोहली की जगह पर सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 पर पंड्या को बैटिंग करने का मौका दिया। इतना ही नहीं, रोहित खुद शार्दूल ठाकुर के आउट हाेने के बाद नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे। रोहित 12 साल बाद इस पोजिशन पर बैटिंग करने उतरे हैं। इससे पहले, वे 2011 में नंबर-7 पर खेलने उतरे थे।