बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और डिसाइडर मैच में भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत की हरकत को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदल लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मदन लाल हरमनप्रीत कौर के बर्ताव से निराश हैं। मदन लाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इंडियन कैप्टन की हरकत पर ट्वीट करते हुए बीसीसीआई को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने तक की बात कही है। मदन लाल ने लिखा, ‘बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार शर्मनाक था। वह खेल से बड़ी नहीं है। इससे भारतीय क्रिकेट का नाम खराब हुआ है। बीसीसीआई को बहुत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।