कोलंबो:एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 259 रन ही बना सकी। शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जो बेकार चले गए।