भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम मैच में दो स्पिनर्स खिलाएगी कि नहीं इसे लेकर कंफ्यूजन है। इन सबके बीच बीच कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें रोहित से जब पूछा गया कि क्या अश्विन को बाहर करना मुश्किल फैसला होगा, इसका दो टूक जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैंने यह तो नहीं कहा कि अश्विन नहीं खेलेंगे। हमें इंतजार करना होगा क्योंकि एक चीज मैंने देखी है कि पिच वास्तव में दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है। पिच आज जैसी है हो सकता है कि कल वह उससे भिन्न हो। इसलिए सभी 15 खिलाड़ियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि सभी को खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आपको बता दें, आज से 11 जून 2023 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला इंग्लैंड के ‘द ओवल स्टेडियम’ में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। एक ओर जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस बार जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की नजर भी आईसीसी ट्रॉफी पर होगी। एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार ये डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी।
आपको बता दें, फरवरी 2023 में दोनों टीमों ने चार मैच की सीरीज खेली गई थी। जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते, जबकि तीसरा मैच कंगारू टीम के नाम रहा और आखिरी मैच ड्रॉ हुआ।