लखनऊ:आज लखनऊ में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स के 180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने 31.3 ओवरों में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने जहां नीदरलैंड्स को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है, वहीं पाकिस्तान को पछाड़कर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है।