मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर विमान के गुवाहाटी में उतरते ही आरोपी को हिरासत में लेकर असम पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों के दौरान उड़ानों में यौन उत्पीड़न के कम से कम चार मामले सामने आए हैं। सबसे हालिया घटना में 16 अगस्त को दिल्ली-मुंबई स्पाइसजेट फ्लाइट में कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया था। इस बीच उड़ान के दौरान फ्लाइट में यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और झगड़े की बढ़ती घटनाएं विमानन कंपनियों के साथ ही विमान यात्रियों के लिए भी गंभीर चिंताएं पैदा कर रही हैं।