नई दिल्ली:देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं, पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह फिर बारिश हुई है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और यूपी में अलग-अलग जगहों पर आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। हिमाचल में बर्फबारी और बारिश से चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 350 से अधिक सड़कें बंद हैं।