भोपाल:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी 230 सीटों के लिए वोट डाले गए। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.11% वोटिंग हुई। इससे पहले तीन बजे तक 60.52, एक बजे 45.40 और सुबह 11 बजे तक 28.18 फीसदी वोटिंग हुई थी।
मतदान से पहले छतरपुर जिले में सलमान खान नामक व्यक्ति की मौत को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह की ओर से खजुराहो थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि गुरुवार की रात उनके समर्थकों के वाहन का सामना बीजेपी उम्मीदवार पटेरिया के वाहनों के काफिले से हुआ। उनकी ओर से गालियां दी गई, समझाने की कोशिश की गई, मगर, वे नहीं माने और पटेरिया के साथियों ने वाहन चढ़ाकर मारने की कोशिश की।