नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दूसरी झड़प रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच हंसपुरी इलाके में पुराना भंडारा रोड पर हुई। यहां भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और घरों में तोड़फोड़ कर दी।
बताया जाता है कि यह हिंसा उन दावों के बाद हुई, जिनमें मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कपड़े को जलाया। जिस कपड़े को जलाया गया, उस पर धार्मिक बातें लिखी हुई थीं।
बताया जा रहा है कि यह विरोध संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किया गया था। फिलहाल अभी हालात काबू में है और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।