पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के बीच सुबह-सुबह कई जगहों से हिंसा खबरें आई हैं। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की हत्या हुई है तो वहीं, कूचबिहार में एक हत्या की घटना सामने आई है।
मालदा में टीएमसी नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है। मानिक चौक पर भारी बमबारी के बाद मौत की खबर सामने आई है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक राज्य में ये पांचवीं हत्या की घटना है।
मालदा में बम धमाके की खबर है। बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं। बीजेपी के मुताबिक, टीएमसी कार्यकर्ता ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है। गांवों में देसी बम फेंके विजुअल भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला मानिकचोक के जिशाशरद टोला इलाके का है।
हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी। घटना अरंडी ग्राम पंचायत के सतमासा 273 बूथ की है। हमले के बाद इलाके में तनाव है। जिस एजेंट को गोली मारी गई उसका नाम कयामुद्दीन मल्लिक है। सत्तापक्ष पर बूथ पर जाने के दौरान फायरिंग का आरोप है।
तुफांगुंग के रामपुर में एक टीएमसी बूथ समिति के अध्यक्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना कल देर रात की है। मृतक की पहचान गणेश सरकार के तौर पर हुई है। उन्हें अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, एआईटीसी उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है। घटना जलपाईगुड़ी जिले के सालबारी की है। आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर उम्मीदवार पर हमला हुआ है। उम्मीदवार की हालत गंबीर है।