आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा में सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील ताजमहल के ऊपर एक ड्रोन के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ताजमहल के 500 मीटर के आसपास का इलाका उड़ान निषिद्ध क्षेत्र (नो फ्लाइंग जोन) है। वीडियो रविवार सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है, हालांकि सुरक्षा के लिए लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में यह ड्रोन कहीं नजर नहीं आ रहा है, ऐसे में आशंका है कि किसी व्यक्ति ने इस ड्रोन का उपयोग यमुना के दूसरी ओर से ताजमहल क्षेत्र में किया है।
इस मामले की जांच करने के लिए ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। टीम ताजमहल के आसपास के होटलों में तलाश अभियान चला कर ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद एसीपी (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने आशंका जताई कि यह वीडियो पुराना भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना मिली है, जिसके बाद जांच के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया है।