कोल्कता:ममता बनर्जी सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए एंटी रेप बिल पर चर्चा हो रही है। बीजेपी इस बिल में कुछ संशोधन चाहती है, लेकिन ममता सरकार इस बिल को मौजूदा स्वरूप में ही पारित कराना चाहती है। इस गतिरोधके बीच बनर्जी ने कहा कि वह इस बिल पर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगी।