<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">नई दिल्ली:रूस की इंडियन एंबेसी में तैनात एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय कर्मचारी होने के बावजूद पाकिस्तानी एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) के लिए काम कर रहा था। यह गिरफ्तारी मेरठ से हुई है, जिसे यूपी एटीएस ने अंजाम दिया है।</h2>