झारखंड के लातेहार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बारात लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना इलाके के ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ, जहां सड़क की ढलान और अचानक नियंत्रण बिगड़ने से बस पलट गई।
पुलिस के अनुसार, बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ की ओर जा रही थी। बस में करीब 90 यात्री सवार थे। जैसे ही बस घाटी के पास पहुंची, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर पलट गई।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं शामिल थीं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।













