देहरादून:उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रही जीप गहरी खाई में गिर गई। जीप के खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के साथ-साथ लाशों को भी जीप से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जीप में कुल 11 लोग सवार थे जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 2 लोगों की हालत गंभीर थी जिनकी बाद में मौत हो गई।