महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार के नए कैंपेन ‘सौगात-ए-मोदी’ पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अब आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर देनी चाहिए की उसने हिंदुत्व को त्याग दिया है। वे (बीजेपी) उन लोगों को ‘सौगात-ए-सत्ता’ बांट रहे हैं, जिनके घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए गए और कई लोग सांप्रदायिक दंगों में मारे गए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि होली में मुसलमानों पर तंज कसने वाले अब चुनाव के समय पूरन पोली बांटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यह सौगात सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित है या आगे भी जारी रहेगी?
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, यह ‘सौगात-ए-सत्ता’ सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए है। बीजेपी सत्ता जिहाद पर उतर गई है। वे (बीजेपी) चिल्ला रहे थे कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया। अब इन लोगों ने ‘सौगात-ए-मोदी’ शुरू कर दिया है। 32 हजार कार्यकर्ता इसे बांटने में लगे हैं। यह ‘सौगात-ए-सत्ता’ है, जो कहते थे बंटेंगे तो कटेंगे, वो अब इसे बांट रहे हैं। अब देखते हैं कि यग टोपी पहनकर कैसे यह सौगात बांटते फिरते हैं।
सौगात-ए-मोदी किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी का है, जिसे पैकेट में कर के बीजेपी गरीब मुस्लिम परिवारों को बाट रही हैं। महिलाओं की किट में सूट का कपड़ा भी दिया जा रहा है। वहीं, पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा है। बताया जा रहा है कि हर किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये है।