नई दिल्ली:देशभर के बाजारों में आज से एप्पल का आईफोन 16 मुहैया हो गया है। ऐसे में बाजार में आते ही इसे खरीदने वालों में होड़ मच गई है। दिल्ली से मुबई तक इसे खरीदने के लिए मारा-मारी देखने को मिल रही है। स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक में एप्पल की आईफोन 16 खरीदने के लिए लंबी कतार देखने को मिली।
वहीं, मुंबई में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है। यहां के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे हैं।आईफोन 16 खरीदने वालों में किस कदर होड़ मची है, इस बात का अंदाजा अप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कल सुबह से ही कुछ लोग इसे खरीदने के लिए कतार में खड़े हैं। पिछले 24 घंटे से लोग इसे खरीदने के लिए लाइन में लगकर जद्दोजहद कर रहे हैं। एक ग्राहक ने कहा कि मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में एंट्री करने वाला मैं सबसे पहले व्यक्ति हूंगा। मैं आज बहुत उत्साहित हू। इस फोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है।