मणिपुर के मुद्दे पर संसद में गतिरोध बरकरार है। इस बीच खबर आ रही है कि विपक्ष इस मुद्दे पर लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मणिपुर पर सरकार विपक्षी दलों की मांग सुनने को तैयार ही नहीं है, ऐसे में फैसला लिया गया है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री संसद में आकर बयान दें। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे संसद के नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं ऐसे में उन्हें मणिपुर के हालात पर संसद में बयान देना ही चाहिए।