नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट के चुनावी बॉन्ड योजना के विषय में दिए गए निर्णय पर कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन सभी उचित सोच रखने वाले लोगों द्वारा सराहा जाना चाहिए जो सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा की उम्मीद रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को जो कि चुनावी बॉन्ड योजना को चलाता है, यह आदेश दिया है कि वह सभी जानकारी चुनाव आयोग को मुहैया कराए और चुनाव आयोग इसे अपनी वेबसाइट पर जारी करे, यह एक स्वागत योग्य निर्णय है।