करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने मंगलवार को कहा कि संगठन लेह में गिरफ्तार किए गए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और अन्य को रिहा किए जाने तथा गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने तक केंद्र के साथ बातचीत में शामिल नहीं होगा।
केडीए के सह-अध्यक्ष असगर अली करबलाई ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 24 सितंबर को लेह में बंद के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की।
केडीए लद्दाख के दो जिलों में से एक करगिल के नेताओं का एक संगठन है, जो ‘एपेक्स बॉडी लेह’ के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र के साथ बातचीत में शामिल है।
करबलाई ने कहा, ‘‘हम ‘एपेक्स बॉडी लेह’ के साथ लगातार संपर्क में हैं… हम तब तक केंद्र के साथ बातचीत में शामिल नहीं होंगे जब तक सोनम वांगचुक रिहा नहीं हो जाते, गिरफ्तारियां बंद नहीं हो जातीं, गिरफ्तार लोगों को रिहा नहीं कर दिया जाता और न्यायिक जांच के आदेश नहीं दे दिए जाते।