राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल केवल मुसलमानों के लिए खतरा नहीं है। भविष्य में दूसरे समुदायों पर भी हमले का खतरा है। जल्द ही RSS का ध्यान ईसाइयों की तरफ जाएगा। संविधान ही हमलों से बचने का एकमात्र ढाल है। संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह सरकार के लिए ऐतिहासिक अवसर था…आप अपनी डॉग व्हिसल राजनीति से इसे (वक्फ बोर्ड) बर्बाद कर रहे हैं। आपने मुसलमानों को खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। कई राजनीतिक दल, जो आमतौर पर विपक्ष के समर्थन में नहीं होते हैं, उन्होंने इस मामले में विपक्ष का साथ दिया…अगर लोकसभा और राज्यसभा में सारी स्थिति नीतीश कुमार के फैसले पर बनी है, तो यह चिंताजनक बात है। और अगर यह सच है तो यह एक गंभीर मुद्दा है।