भोपाल :मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। दरअसल रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति को और उलझाते हुए और सीएम शिवराज सिंह चौहान को बड़ा झटका देते हुए कहा कि शिवराज सिंह अभी मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चुनाव के बाद कौन होगा, इस बारे में पार्टी तय करेगी। शाह के इस बयान को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि अगर बीजेपी जीतती भी है तो शिवराज सीएम नहीं बनेंगे।
दरअसल रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गरीब कल्याण महाअभियान के नाम से शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड 2002-2023 जारी किया। इस दौरान बीजेपी को बहुमत मिलने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर अमित शाह ने साफ कहा कि शिवराज सिंह चौहान अभी मुख्यमंत्री हैं, विधानसभा चुनाव के बाद क्या करना है, किसे जिम्मेदारी देनी है, इसके बारे में पार्टी को तय करना है। उन्होंने पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”पार्टी का काम पार्टी को करने दीजिए, आप मत कीजिए।
इस दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि राज्य में 20 साल और केंद्र में नौ साल से बीजेपी की सरकार है फिर कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती है? इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा, ”हमने कभी भी पॉलिटिकल वेंडेटा से कार्रवाई नहीं की है, उन्होंने जो सारे घोटाले किए, उनके खिलाफ जांच चल रही है, अब कांग्रेस क्या किसी भी नेता या किसी भी नेता का भाषण सुनिए तो उसमें जांच एजेंसियों को लेकर हाय-तौबा मिलेगी, मगर जांच की एक गति होती है, जांच कोर्ट के नियमों के अनुसार होती है, इसमें समय लगता है।