उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने बीएमसी समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगम चुनावों के लिए हाथ मिलाया है, दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।उद्धव ठाकरे ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सोच एक है। हमें मराठियों का संघर्ष, उनका बलिदान याद है। उन्होंने कहा कि आज हम दोनों भाई एकसाथ हैं। हम एकसाथ रहने के लिए साथ आए हैं।उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग हमें तोड़ रहे हैं। इस बार हमें नहीं टूटना है। ऐसा हुआ, तो बलिदान का अपमान होगा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई को आज के दिन का इंतजार था, जब राजनीति से ऊपर उठकर शहर की बेहतरी को प्राथमिकता दी जाए। बालासाहेब की इच्छा के मुकाबिक साथ आए राज ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उनके लिए सीटों की संख्या नहीं, बल्कि मुंबई का विकास सबसे ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। असली मुद्दा यह है कि मुंबई के हित में सभी दल मिलकर काम करें।
उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन या तालमेल की स्थिति में हर सीट पर आपसी सहमति से उम्मीदवार तय किए जाएंगे, ताकि मुंबई को एक मजबूत, स्थिर नेतृत्व मिल सके। राज ठाकरे ने ये भी कहा कि मुंबई का मेयर मराठी ही होगा। राज ठाकरे ने आगे कहा कि दूसरे महानगरपालिका में भी हम साथ लड़ेंगे। राजठाकरे ने जनता से अपील की है कि जिन्हें महाराष्ट्र से प्रेम है वो बीजेपी का विरोध करें।













