महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान लगभग हो चुका है। इसी बीच, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी द्वारा विधानसभा का टिकट देने से मना किए जाने के बाद शिवेसना के अकेला विधायक श्रीनिवास वंगा सोमवार से लापता हैं। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी है।
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि पालघर विधायक पिछले दो दिनों से परेशान थे। इतना ही नहीं वह आत्महत्या करने का भी विचार कर रहे थे। वंगा की पत्नी ने मीडिया को बताया कि वंगा ने खाना-पीना छोड़ दिया था और सोमवार शाम को बिना किसी को बताए घर से चले जाने तक रोते रहे थे।