नई दिल्ली:दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऊपर से घने कोहरे की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों में घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिन के समय आसमान साफ रहने की उम्मीद है।मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।