नोएडा: पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत आईं सीमा हैदर अब रक्षाबंधन का त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने वकील एपी सिंह को राखी बांधी। इस मौके पर एपी सिंह ने कहा कि अब से सीमा के सारे दुख मेरे और मेरी सारी खुशियां उसको समर्पित हैं। बहन की घर हरा भरा रहे, बच्चों में खुशहाली हो यही कामना है। देश की परंपरा, रीति रिवाज, संस्कृति के भीतर अगर सीमा को किसी तरह की दिक्कत आएगी तो मैं हमेशा उसके साथ खड़ा मिलूंगा।
सीमा ने पाकिस्तान के नागरिकों से भी वहां राखी का त्योहार मनाने की अपील की है। सीमा ने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार राखी बांधी है। मैंने वकील एपी सिंह को राखी भेजी थी, लेकिन वह मुझसे बंधवाने के लिए मेरे घर आ गए, इस बात की ज्यादा खुशी है। सीमा ने कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी राखी पोस्ट की थी।
सीमा से राखी बंधवाने के बाद वकील एपी सिंह ने कहा कि ये कच्चा धाग याद दिलाता रहेगा कि बहन के सारे दुख मेरे हैं। सीमा ने कहा कि मुझे खुशी है कि एपी सिंह जैसा भाई मिला है। वह खुद राखी बंधवाने आए हैं, यह मेरा सौभाग्य है। पाकिस्तान में भाई बहन का ऐसा त्योहार नहीं मनाया जाता है। इसलिए आज अपने भाई को राखी बांधकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। राखी बंधवाने के बाद एपी सिंह ने सीमा हैदर को तोहफा भी दिया।