आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लाजपत नगर इलाके में क्रिसमस का जश्न मना रहे लोगों के साथ कुछ सांप्रदायिक तत्वों द्वारा बदसलूकी के खिलाफ आज सांता क्लॉज की वेशभूषा में कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। यह शिकायत अमर कॉलोनी थाना में दी गई है।
मामला अमृतपुरी मार्केट, गढ़ी गांव, ईस्ट ऑफ कैलाश (लाजपत नगर के पास) का है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रिसमस मना रही ईसाई महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी, डराने-धमकाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के अनुसार, 21 दिसंबर के आसपास कुछ ईसाई महिलाएं और बच्चे बाजार में शांति से घूम रहे थे और उन्होंने सांता क्लॉज की टोपी पहन रखी थी।
इसी दौरान कुछ अज्ञात पुरुषों ने, जिनके बजरंग दल से जुड़े होने का आरोप है, उन्हें घेर लिया।आरोप है कि इन लोगों ने महिलाओं और बच्चों पर धर्मांतरण के आरोप लगाए, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पूरी घटना से महिलाएं और बच्चे डरे हुए और मानसिक रूप से परेशान नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।













