मुंबई:महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट में शामिल होने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस संबंध में देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार को पत्र लिखकर विरोध जताया है। फड़णवीस की चिट्ठी पर बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है। हमारे लिए सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण देश है। सत्ता आती है और जाती है लेकिन हम कुछ बिंदुओं पर समझौता नहीं कर सकते और न ही करेंगे। जिस तरह के आरोप नवाब मलिक पर लगे हैं, बीजेपी ऐसे किसी व्यक्ति का समर्थन स्वीकार नहीं कर सकती।