नई दिल्ली:रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की घोषणा फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की। ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग के इस फैसले के साथ ही फ्रेंचाइजी के साथ उनका सात साल का लंबा सफर भी खत्म हो गया है। पोंटिंग को 2018 में डीसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उस वक्त टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था।