रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। अब ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन स्टेटस पहले से कहीं ज्यादा जल्दी पता चल सकेगा। रेलवे बोर्ड ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों की अनिश्चितता और आखिरी समय की परेशानी काफी हद तक कम होगी।
रेलवे के नए फैसले के मुताबिक, अब ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा-
- सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछले दिन रात 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
- दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
- इससे पहले रेलवे चार्ट केवल 4 घंटे पहले बनाता था, जिससे यात्रियों को बहुत कम समय में फैसला लेना पड़ता था।
- अब तक वेटिंग लिस्ट या आरएसी में चल रहे यात्रियों को यह पता बहुत देर से चलता था कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। खासतौर पर दूर-दराज से स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। कई बार लोग चार्ट बनने से पहले ही स्टेशन पहुंच जाते थे और बाद में मालूम चलता था कि टिकट कन्फर्म नहीं हुआ। इससे समय, पैसे और मानसिक तनाव, तीनों बढ़ते थे।












