मुंबई:शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं है, यह आस्था, अस्मिता और श्रद्धा का विषय है। राम मंदिर के निर्माण में हजारों कर सेवक शहीद हुए थे। कुछ लोग जिनका भारत 2014 के बाद बना है उन्हें इतिहास नहीं पता। ये लोग ना ही स्वतंत्रता संग्राम में रहे हैं ना ही किसी बड़े आंदोलन या संघर्ष में रहे हैं तो इन्हें राम मंदिर के संघर्ष के बारे में नहीं पता। हम हिंदुत्व के भगोड़े नहीं है, हम मैदान में डटकर रहे और आखिर तक लड़े।