कोलकाता:टीएमसी ने मनेरगा और राज्य के अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कोलकाता में राजभवन तक रैली निकाली। रैली में TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस कई नेता उपस्थित रहें।
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा ने कहा, “दिल्ली में प्रदर्शन करने के दो मकसद थे जिनमें मनरेगा की बकाया राशि की मांग सहित कृषि मंत्री से मुलाकात करना और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना था, हमने प्रदर्शन तो किया लेकिन मंत्री से हमारी मुलाकात नहीं हुई। हमारे नेता, सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इन सबके बाद हमने तय किया हम आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे लेकिन उनसे भी हमारी मुलाकात नहीं हुई। कई सारे सवाल हैं जिनके जवाब हमें नहीं मिले हैं जिस कारण से हम सड़कों पर उतरे हैं।
TMC के ‘राजभवन चलो अभियान’ पर TMC विधायक बाबुल सुप्रियो ने कहा, “बंगाल के लोग TMC के साथ इस आंदोलन में शामिल हैं। यह भीड़ सिर्फ TMC के कार्यकर्ताओं की नहीं है बल्कि बंगाल की आम जनता की है, जिन्हें लगभग एक साल से मनरेगा के पैसे, 100 दिनों के रोजगार व अन्य से वंचित रखा गया। कितने पर्यवेक्षकों की टीम भेजी गई, अगर उन्हें कोई गड़बड़ी दिखी है तो वे जांच कराएं। बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद सीना तान कर कह रहे हैं कि इन लोगों को एक भी पैसा न दिया जाए, यह लोग बंगाल में 2024 में जीत पाएंगे? गिरिराज सिंह के पास अगर कोई पुख्ता सबूत होता तो वे हमारा सामना करते। वे सच्चाई से भाग रहे हैं, जिसका जवाब उन्हें 2024 में मिलेगा।