लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले ‘हाईड्रोजन बम’ फोड़ दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आंकड़ों के साथ यह दावा किया हरियाणा चुनाव में धांधली की गई थी, जिसकी वजह कांग्रेस पार्टी हार गई।
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 5 श्रेणियों में करबी 25 लाख मतदाताओं का नाम गलत पाया गया। उन्होंने सीधे तौर पर 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर 8 में से 1 वोटर फेक था। इसकी वजह से कांग्रेस हारी।
राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र का नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में फैली “वोटर लिस्ट की धांधली” का हिस्सा है।
उनका कहा, “हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार देखा गया कि पोस्टल बैलट और वास्तविक वोट में दिशा अलग रही। पोस्टल बैलट में कांग्रेस 76 सीटों के साथ आगे थी, जबकि वास्तविक परिणाम में हार गई।”
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी। पोस्टल बैलट में भी कांग्रेस जीत रही थी। आखिर कांग्रेस 22 हजार 779 वोट से हार गई। कुल मिलाकर राज्य में एक लाख से अधिक वोट का डिफरेंस था। हमारे पास प्रूफ है।
राहुल गांधी ने बताया कि राज्य में कुल करीब 2 करोड़ मतदाता हैं, और उनमें से 5 लाख 21 हजार से अधिक डुप्लिकेट मतदाता पाए गए। उन्होंने उदाहरण देते हुए एक युवती की तस्वीर दिखाई, जो भिन्न-भिन्न नामों से 10-22 बूथों पर वोट डाल चुकी थी।
उन्होंने कहा, “इस युवती ने ‘सीमा’ और ‘सरस्वती’ नाम से 22 वोट डाले। यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी?













