लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का दौरा करेंगे और वहां पिछले महीने दूषित पेयजल के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। प्रशासन ने शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से अब तक छह लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है, जबकि स्थानीय नागरिकों ने छह माह के बच्चे समेत 23 मरीजों के दम तोड़ने का दावा किया है।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए कहा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर के दौरे पर आएंगे और शहर में दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करेंगे।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी का 17 जनवरी को इंदौर आगमन पीड़ित परिवारों और शहरवासियों को संबल, संवेदना और न्याय की उम्मीद देगा।













