बिलासपुर :कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां राहुल बिलासपुर के परसदा में आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना का सवाल उठाया। राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम मोदी जातिगत गनगणना से क्यों डरते हैं? राहुल ने जातिगत जनगणना को आज की जरूरत बताते हुए देश के लिए जरूरी बताया।
इससे पहले राहुल गांधी ने बिलासपुर से ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 47 हजार से ज्यादा परिवारों को पहली किस्त के तौर पर 118 करोड़ रुपये दिए गए।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल गरीबों के खातों में राशि डालने के लिए और बीजेपी का रिमोट कंट्रोल अडानी के लिए चलता है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा (सकरी) में सांसद राहुल गांधी ने ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ एवं ‘‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना‘‘ के हितग्राहियों, ‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘‘ के हितग्राहियों को राशि का वितरण करते हुए कहा कि दो तरह के रिमोट हैं, एक रिमोट सबके सामने है और गरीबों के खाते में राशि जा रही है, दूसरा रिमोट बीजेपी का है जो छिप-छिप कर चलता है।