लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि वह डरे हुए हैं क्योंकि उनकी ‘वोट चोरी’ पकड़ी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की मतदाता सूचियों से गरीब और वंचित वर्ग के करीब 65 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए हैं, क्योंकि बीजेपी दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के अधिकार छीनना चाहती है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन की शुरुआत से पहले सीतामढ़ी के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यात्रा सुबह सीतामढ़ी से आरंभ हुई और फिर पूर्वी चंपारण पहुंची। मोतिहारी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू भी इस यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी और महागठबंधन के अन्य नेताओं ने मोतिहारी में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को भी संबोधित किया।
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘अगर मैं प्रधानमंत्री पर ‘वोट चोर’ होने का आरोप लगा रहा हूं, तो वह चुप क्यों है? क्योंकि प्रधानमंत्री जानते हैं कि वह ‘वोट चोर’ हैं और हमने उन्हें पकड़ लिया है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी जी डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें यह बात समझ आ गई है कि उनकी चोरी पकड़ी गई है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि कॉरपोरेट, बॉलीवुड और देश के कई अन्य क्षेत्रों में दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों की भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना होगी…इसके बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार चूर-चूर कर दी जाएगी। जाति जनगणना से विकास का एक नया मॉडल मिलेगा। ’’ उन्होंने कहा कि देश में ‘मोहब्बत की दुकान’ खुलनी चाहिए और सबको साथ लेकर देश का विकास करना है।