कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज पर केंद्र सरकार चलाने वालों द्वारा हमला किया जा रहा है।
गुडलूर में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे गांधी ने छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाएं हमलों की चपेट में हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘वे उन लोगों को धमका रहे हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं।’’
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा जिन चीज़ों के बारे में मैं बात कर रहा हूँ, उनमें से एक है भारत की लोकतांत्रिक नींव पर हमला। हम एक लोकतांत्रिक देश हैं, लेकिन आज हमारा लोकतांत्रिक सिस्टम खतरे में है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र भारत को उसकी आवाज़ देता है। यह वह विचार है कि आपको, मुझे और हर किसी को अपनी आवाज़ उठाने का हक होना चाहिए। लेकिन आज हमारी आवाज़ पर सत्ता में बैठे लोग हमला कर रहे हैं। वे चुनाव आयोग और हमारी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। वे उन लोगों को धमका रहे हैं जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं। इसलिए हमें आप जैसे युवा लोगों की ज़रूरत है, जो बहादुर, आत्मविश्वासी हों और सवाल पूछने से डरते न हों।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे परिदृश्य में, हमें आपके जैसे आत्मविश्वासी और सवाल पूछने से न डरने वाले युवाओं की जरूरत है।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है। लोकतंत्र का मतलब ही है कि सभी लोगों को अपनी बात कहने का अधिकार हो… मैं कहता आ रहा हूं कि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है, और इसलिए सरकार चलाने वालों द्वारा हमारे लोगों की आवाज पर हमला किया जा रहा है।












