जयपुर:राजस्थान के जयपुर की नंदपुरी कॉलोनी में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को मकान बेचने या किराये पर नहीं देने का आह्वान करने वाले कुछ पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की दखल के बाद इन पोस्टरों को हटा दिया गया।
जयपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ “एकजुट” होने की अपील करने वाले ये कथित पोस्टर लगभग 10 दिन पहले सामने आए थे। ने स्थानीय वार्ड पार्षद अनीता जैन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा समझाने के बाद ये पोस्टर हटा लिए गए हैं।