राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 365 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। लगातार आठ दिन से AQI 300 से ऊपर बना हुआ है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि हवा में सुधार के कोई तुरंत संकेत नहीं हैं।
खराब होती हवा को देखते हुए CAQM ने 11 नवंबर को ही पूरे एनसीआर में GRAP-3 लागू कर दिया था। इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, ट्रकों की एंट्री प्रतिबंधित, औद्योगिक इकाइयों पर निगरानी और सड़क पर धूल नियंत्रण के विशेष प्रावधान शामिल हैं। एजेंसियां इन निर्देशों का सख्ती से पालन करा रही हैं, ताकि प्रदूषण स्तर को नीचे लाया जा सके।












