दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। राजधानी में वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। सोमवार सुबह दिल्ली धुंध और कोहरे की मोटी परत में लिपटी नजर आई। विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम हो गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है।
- आनंद विहार में AQI 371 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
- अक्षरधाम इलाके में AQI 347 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है।
- लोधी रोड का AQI 312 दर्ज किया गया।
- कर्तव्य पथ का AQI 307 रहा।
- AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के आसपास का AQI 215 रहा, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
- जबकि ITO के इलाके में AQI 160 दर्ज किया, जो ‘मध्यम’ स्तर पर है।













