कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने पार्टी सांसदों को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करने से रोकने के लिए उकसाया।
एक ट्वीट में, रमेश, जो कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी भी हैं, ने कहा, “बीजेपी संसद में शालीनता और मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ रही है। आज सुबह सदन के नेता पीयूष गोयल ने बीजेपी सांसदों को उकसाया, जिन्होंने तब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर पर प्रधान मंत्री के बयान और उसके बाद उस पर चर्चा के लिए इंडिया की मांगों को उठाने के लिए राज्यसभा में बोलने से रोका।
कांग्रेस नेता ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, “आज दोपहर भी राज्यसभा में वही हुआ जो सुबह हुआ था। बीजेपी सांसदों ने आक्रामक ढंग से नारे लगाकर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मणिपुर का मुद्दा उठाने एवं अपनी बात रखने से रोक दिया। जिसके बाद INDIA गठबंधन की पार्टियों के पास आज पूरे दिन के लिए सदन से वॉकाउट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। यही मोदी का लोकतंत्र है: जो उनके लिए ढिंढोरा नहीं पीटते, उन्हें चुप करा दो।