दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लगी आग के दौरान मिली नकदी की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक हो गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने मामले की अंदरूनी जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट को 21 मार्च को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसेज सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च 2025 (शनिवार) की देर रात सार्वजनिक कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट के साथ ही उस कमरे की तस्वीरें और वीडियो भी जारी कर दिए हैं जहां भारी तादाद में नकदी मिली थी। तस्वीरों और वीडियो से सामने आया है कि जिस कमरे में आग लगी है उनमें 500 रुपए के जले हुए और अधजले नोटों के बंडल साफ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कमरे से फायर ब्रिगेड को नोटों की 4-5 बोरियां मिली थीं। जस्टिस वर्मा के घर 14 मार्च को आग लगी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जांच रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करते हुए जस्टिस वर्मा के जवाब को भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डाले गए हैं।