संभल:रमजान के मद्देनजर संभल की जामा मस्जिद में रंगाई -पुताई के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी गई है। जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने इसको लेकर पुलिस-प्रशासन से बात की है, साथ ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI को पत्र भी लिखा है। इस पर डीएम ने कहा कि यह एक विवादित ढांचा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में ASI ही रंगाई -पुताई का निर्णय लेगी।