पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने विपक्षी महिला सांसदों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके लिए उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने विपक्षी महिला सांसदों के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी की है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, मंगलवार को नेशनल असेंबली के एक सत्र के दौरान आसिफ ने अपने सम्बोधन में पीटीआई की महिला सदस्यों को खंडहर कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि महिला पीटीआई सदस्य बचे हुए अपशिष्ट हैं. पीटीआई का कचरा बचा हुआ है जिसे साफ करने की जरूरत है. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. रक्षा मंत्री के इस बयान पर महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और समूहों में गुस्सा है.तमाम समूह सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग कर रहे हैं.
अपने सम्बोधन के दौरान ख्वाजा आसिफ ने उन बेंचों की ओर इशारा करते हुए महिला सांसदों को इमरान के अवशेष और खंडहर कहा, जहां पीटीआई सदस्य बैठे थे. उन्होंने कहा कि यह पीटीआई प्रमुख द्वारा छोड़ा गया कचरा है, जिसे साफ करना होगा. उनके इस बयान पर बवाल हो गया और पीटीआई महिला सांसद अपनी सीटों से उठ गईं और मांग की कि रक्षा मंत्री अपने शब्द वापस लें. हालांकि, बढ़ते विरोध से बेपरवाह रक्षा मंत्री ने कहा कि उनमें (इमरान) आज अदालतों में पेश होने की हिम्मत नहीं है।पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने देश के रक्षा मंत्री की लैंगिक टिप्पणी को शर्मनाक बताया है