नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार दोपहर को संसद भवन में बड़े पैमाने पर सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा में हंगामा कर सनसनी पैदा करने के मामले में जांच के आदेश देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा सचिवालय के आग्रह पर सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करेगी, खामियों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी। समिति जल्द से जल्द संसद में सुरक्षा में सुधार के सुझावों सहित सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।