नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के वार्ड में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में गोलीबारी की सूचना पीएस जीटीबी एन्क्लेव को मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि रियाजुद्दीन नामक एक मरीज पेट के संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। आज शाम करीब 4:00 बजे करीब 18 साल का एक शख्स वार्ड में घुसा और मृतक पर गोलियां चला दीं। मामला दर्ज किया जा रहा है।