बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सरकार से दिल्ली का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ” करने का आग्रह किया ताकि इसकी प्राचीन पहचान और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित किया जा सके। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दिल्ली भारत के प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों में एक विशेष स्थान रखती है। उन्होंने कहा है कि इंद्रप्रस्थ भारतीय सभ्यता की शाश्वत भावना का प्रतिनिधित्व करता है और न्याय परायण शासन एवं सामाजिक सद्भाव के आदर्शों का प्रतीक है।
चांदनी चौक से लोकसभा सदस्य खंडेलवाल ने कहा है,‘‘यह केवल एक महानगर नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता का जीवंत प्रतीक है तथा लोक कल्याण की भावना, नैतिकता और परंपरा का द्योतक है। इतिहास साक्षी है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं अपनी राजधानी स्थापित की थी।” उन्होंने कहा, “मैं भारत सरकार से विनम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि इस मामले पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिया जाए ताकि हमारी राजधानी अपनी प्राचीन पहचान और गौरव को फिर से प्राप्त कर सके।”
उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का भी सुझाव दिया।उन्होंने कहा,‘‘पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन कर दिया जाना चाहिए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ हवाई अड्डा कर दिया जाना चाहिए। दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर पांडवों की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।













